भाजपा-कांग्रेस किसान विरोधी, आप नेता मलविंदर सिंह कंग का हमला, वोट बैंक की राजनीति का आरोप

By: Mar 5th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला और कहा कि दोनों पार्टियां किसान विरोधी है और वोट के लिए किसानों का इस्तेमाल करती है। सोमवार को चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि हर कोई लखीमपुर खीरी की घटना और उसके दोषियों से अवगत है, लेकिन भाजपा का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है, क्योंकि उन्होंने किसानों के हत्यारे के पिता अजय मिश्रा टेनी को फिर से लखीमपुर खीरी से अपना सांसद उम्मीदवार बनाया है। कंग ने कहा कि किसान एमएसपी और लखीमपुर खीरी घटना में न्याय और अपनी जायज मांगों के लिए विरोध कर रहे हैंए लेकिन भाजपा उनकी मांग मानने के बजाय अजय कुमार मिश्रा को टिकट देकर अपने किसान विरोधी रुख को स्पष्ट कर दिया है। कंग ने बीजेपी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ को घेरते हुए कहा कि उनकी बातें काफी हास्यास्पद है।

वह पंजाब विधानसभा के सामने धरना दे रहे थे, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के किसानों और जवानों के लिए दिन-रात काम कर रही है। कंग ने कहा कि जाखड़ को भाजपा चंडीगढ़ अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा के घर के सामने या चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय के सामने धरना देना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुनील जाखड़ ने बठिंडा के एक गरीब किसान के लिए एक भी शब्द नहीं कहा, जिसकी हरियाणा सीमा पर हत्या कर दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App