डिग्री कालेज के छात्रों को बस सेवा शुरू

By: Mar 22nd, 2024 12:58 am

एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने अड्डा इंचार्ज को सौंपा था ज्ञापन,गलोड़ से हमीरपुर रूट को डिग्री कालेज तक किया बहाल

स्टाफ रिपोटर-हमीरपुर
नेताजी सुभाष चंद्र डिग्री कालेज हमीरपुर के छात्रों की सुविधा के लिए गुरूवार को बस अड्डा से कालेज तक निगम की बस सेवा शुरू हो गई। गलोड़ से हमीरपुर आने वाली बस को डिग्री कालेज तक चलाया गया है। सुबह जब बस अड्डा पर पहुंची तो यहां पर कालेज छात्रों ने मिठाई बांटकर निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। बता दें कि कई छात्रों के एग्जाम चल रहे हैं लेकिन सेमेस्टर वाले छात्रों की पढ़ाई नियमित तौर पर हो रही है। बस सेवा न होने की वजह से छात्रों को निजी बसों का सहारा लेकर कालेज तक जाना पड़ रहा था। ऐसे में इनके द्वारा बनाए गए निगम की बस के पास का भरपूर लाभ इन्हें नहीं मिल पा रहा था। इसी समस्या के मद्देनजर एनएसयूआई के छात्र नेता शिवम धीमान की अगवाई में छात्र अड्डा इंचार्ज से मिले तथा आग्रह किया गया कि सुबह के समय गलोड़ से हमीरपुर पहुंचने वाली बस को डिग्री कालेज तक चलाया जाए। कालेज छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए निगम प्रबंधन ने बस को डिग्री कालेज तक चलाने का फैसला लिया है। गुरूवार को बस डिग्री कालेज के छात्रों को लेकर अणु पहुंची। सुबह 9:50 बजे बस अणु के लिए रवाना हुई। अणु के लिए बस चलाए जाने पर कालेज छात्रों ने निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।

गलोड़ से हमीरपुर सुबह के समय पहुंचने वाली बस को डिग्री कालेज अणु तक चलाए जाने की मांग छात्र कर रहे थे। डिग्री कालेज तक निगम की बस की सुविधा न होने की वजह से छात्रों को पास की पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही थी। लगातार मांग हो रही थी कि निगम की बस को अणु तक चलाया जाए। गुरूवार को जैसे ही बस हमीरपुर बस अड्डा पर गलोड़ से आकर पहुंची तो यहां छात्रों ने मिठाई बांटकर इसका स्वागत किया। यहां से 9:50 बजे बस अणु के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि बस सुबह 9:40 पर गलोड़ से हमीरपुर बस अड्डा पहुंचती है। यहां पर दस मिनट रूकने के बाद बस अणु के लिए रवाना होगी। अब छात्रों को कालेज जाने के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। एनएसयुआई के छात्र नेता शिवम धीमान ने बताया कि अड्डा इंचार्ज को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था। निगम प्रबंधन का बस सेवा शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App