चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुआं में सीईओ कन्क्लेव-2024, उद्योग जगत के 30 प्रतिनिधियों ने की शिरकत

By: Mar 2nd, 2024 12:03 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुआं के परिसर में कार्पोरेट दिग्गजों, उद्योग जगत के दिग्गजों और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों के सीईओ कन्क्लेव-2024 आयोजित की गई। समागम के दौरान समागम में कुल 30 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें सीईओ, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, स्टार्टअप के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और अन्य कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्पोरेट जगत के थिंक-टैंक के सदस्य शामिल थे। इस अवसर पर राज्य सभा के सदस्य और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू और प्रो. हिमानी सूद, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपस्थित रहे।

उद्योग के दिग्गजों और शीर्ष लीडरों तथा विभिन्न क्षेत्रों के थिंक टैंकों ने अवसरों और चुनौतियों सहित उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और औद्योगिक क्षेत्र को कैसे आगे बढ़ाया जाए और भारतीय अर्थव्यवस्था के समावेशी विकास के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाएए इस पर अपने अभिनव विचार साझा किए ताकि 2047 तक भारत को विकसित भारत में बदल सके। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू जी ने सीईओ कन्क्लेव-2024 के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि साउथ कोरिया, जापान तथा जर्मनी ने भी भारत के आजादी के समकक्ष आजादी हासिल की लेकिन यह देश भारत से कही पहले विकसित देशो की श्रेणी में आ गए जिसका मुख्य कारण कुशल नेतृत्व था। जबकि भारत आजादी के 65 सालों के बाद भी विकास में पीछे ही रहा। पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री मोदी के योग्य नेतृत्व ने भारत में विकास का स्तर ही बदल दिया है। विश्व स्तर पर भारतीय यूनिवर्सिटी की रैंकिंग के विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दस साल पहले महज 16 भारतीय यूनिवर्सिटीयां क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में 148 यूनिवर्सिटी इस सूची में शामिल हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App