बड़े वाहनों के लिए खुला चक्की पुल, लोगों ने ली राहत की सांस, अढ़ाई साल बाद ब्रिज पर दौड़ी बड़ी गाडिय़ां

By: Mar 29th, 2024 12:06 am

अढ़ाई साल बाद ब्रिज पर दौड़ी बड़ी गाडिय़ां, लोगों ने ली राहत की सांस

कार्यालय संवाददाता — नूरपुर

हिमाचल-पंजाब राज्यों को जोडऩे वाला महत्त्वपूर्ण चक्की सडक़ पुल गुरुवार से अंतत: बसों व बड़े वाहनों के लिए खोल ही दिया गया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने इस बारे में डीसी कांगड़ा व डीसी पठानकोट को पत्र लिख कर चक्की पुल को बसों के लिए खोलने के बारे में सूचना दे दी है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने इस पुल को बसों व बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पत्र में लिखा है कि बसों व अन्य बड़े वाहनों के पुल के गुजरने के बाद पुल की समीक्षा की जाएगी और 15-20 दिनों के बाद भारी व लोडिड ट्रक या अन्य भारी वाहन भी इस पुल से जाने-आने की जानकारी दी जाएगी। यह चक्की सडक़ पुल लगभग अढ़ाई वर्ष बाद बसों व बड़े वाहनों के लिए खुला है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

आज जैसे ही इस पुल को बसों आदि के लिए खोल गया, तो इस पुल से बसों के आने-जाने से रौनक बढ़ गई और बस चालकों ने भी राहत की सांस ली। गौरतलब है कि चक्की सडक़ पुल अगस्त, 2021 में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त होने पर ट्रैफिक के लिए बंद हो गया था और बाद में अन्य वाहनों के लिए तो खुला, परंतु बसों के लिए बंद था, जिससे लोगों को असुविधा हो रही थी। अब 28 मार्च को एनएचएआई द्वारा इस पुल को बसों व बड़े वाहनों के लिए खोलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने बताया कि चक्की सडक़ पुल को बसों व बड़े वाहनों के लिए खोलने के बारे में जिलाधीश कांगड़ा व पठानकोट पत्र लिख कर सूचित कर दिया है और पुल की समीक्षा के बाद इसे भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App