आज और कल झमाझम के आसार, प्रदेश में भारी बारिश-अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी

By: Mar 29th, 2024 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 31 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व अन्य क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। राज्य में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव आने की संभावना है। 29 व 30 मार्च को भारी बारिश और अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पहली व दो अप्रैल को कुछ उच्च पवर्तीय भागों को छोडक़र मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं तीनअप्रैल को मौसम फिर बिगड़ सकता है।

इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि सोलन, सिरमौर, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है।

कहां, कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 13.0, सोलन 14.8, भुंतर 13.0, कल्पा 5.2, धर्मशाला 17.3, ऊना 16.6, नाहन 17.3, केलांग 2.3, पालमपुर 14.5, सोलन 13.6, मनाली 11.1, कांगड़ा 16.8, मंडी 14.2, बिलासपुर 17.6, चंबा 16.8, डलहौजी 10.5, जुब्बड़हट्टी 15.2, कांगड़ा 11.6, नारकंडा 9.0, रिकांगपिओ 9.3, सेऊबाग 12.6, धौलाकुआं 18.2, बरठीं 16.2, कसौली 17.0, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 7.0 और देहरागोपीपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App