लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा स्थगित

By: Mar 19th, 2024 10:21 pm

मई-जून 2024 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही आईसीएआई ने यह फैसला ले लिया है। इस संबंध में दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर नोटिस जारी कर दिया गया है। ICAI ने यह भी बताया है कि सीए एग्जाम 2024 की नई डेट की घोषणा कब और कहां की जाएगी। 25 जनवरी 2024 को जारी महत्त्वपूर्ण सूचना में मई 2024 और जून 2024 के सीए एग्जाम का डिटेल शेड्यूल दिया गया था। उस सूचना में यह भी बताया गया था कि अगर चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाओं की तिथियां लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ टकराती हैं, तो CA E&am की तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी।

अब जब चुनाव आयोग ने अप्रैल-जून 2024 के महीने में 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा की है, यह देखा गया है कि उक्त लोकसभा चुनाव, जो सात चरणों में होंगे, 19 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 1 जून 2024 तक चलेंगे। सभी चरणों की मतगणना 4 जून 2024 को की जाएगी। इसी के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए मई 2024 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल 19 मार्च 2024 की शाम को अपनी वेबसाइट www.icai.org पर जारी करेगा। मई 2024 में सीए की परीक्षा देने वाले छात्र कृपया इस बात का ध्यान दें। फिलहाल के लिए हमारे साथ बने रहें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त बातों को ध्यान रखें और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए संस्थान की वेबसाइट icai.org विजिट करते रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App