यूरोकिड्स प्ले स्कूल में नौनिहालों ने मनाई होली

By: Mar 23rd, 2024 12:55 am

शिक्षकों और छात्रों ने एक दूसरे को दी बधाई, प्रधानाचार्य ने हर्बल रंग लगाने की दी है सलाह

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
यूरोकिड्स प्ले स्कूल (कोटलानाला) में होली उत्सव मनाया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी बच्चों ने अध्यापिकाओं इस उत्सव को की देखरेख में होली खेलकर मनाया। सभी बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगा कर होली मनाई, वहीं अध्यापिकाओं ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की मुबारक दी। सभी बच्चों ने एक दूसरे को हैप्पी होली कह कर सभी से मिले, स्कूल प्रशासन की ओर से नन्हें मुन्ने फूल की तरह कोमल बच्चों की त्वचा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विषेश तौर पर हर्बल रंगों का प्रयोग किया, जिससे कि नन्हें मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य को कोई हानि न पहुंचे।

होली उत्सव में पानी का प्रयोग भी नहीं किया गया, इस प्रकार पानी की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया। स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने सभी बच्चों को होली पर्व की महत्ता की जानकारी दी। इस अवसर पर शिवेन, युवान, आशिया, सरिन, जैनिस, अदवेता, अयांश, गाम्या, नामव, शार्बिल, इव्यान, समदर्श, अद्वित, धृति, कान, मेधाश, सारिका, शिवोम, वान्या वैदेही, वानी, विरांशी हर्ष, आदिती, आर्यबीर, आयुष्मान, अधन्चेष, आइबिक, अनेय, अराध्या, भातिन, गौरोश नाथरा परिनीति, सात्तिक, शौर्यवीर, याशिका आदि बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App