मिनर्वा स्कूल घुमारवीं में दाखिले को बच्चे क्रेजी

By: Mar 25th, 2024 12:17 am

800 बच्चों ने दिया एंट्रेंस टेस्ट,31 मार्च को होगी दूसरे चरण की परीक्षा, दो अप्रैल को घोषित होगा रिजल्ट

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अव्वल रहने वाले मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में दाखिले के लिए बच्चे उत्साहित हैं। रविवार को आयोजित एंट्रेंस टेस्ट में बिलासपुर जिला से ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी बच्चे एंट्रेंस टेस्ट देने पहुंचे थे। दाखिले के लिए लगभग 800 बच्चों ने एंट्रेंस टेस्ट दिया। जिनमें पहली से दसवीं कक्षा तक 300, जमा एक व जमा दो की कक्षाओं के लिए 500 बच्चों ने एंट्रेंस टेस्ट दिया। एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट दो अप्रैल को स्कूल की वेबसाइट पर डाला जाएगा। परीक्षा में मैरिट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा। दूसरे चरण की परीक्षा 31 मार्च को होगी। प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि जिन बच्चों ने पिछले कल 24 मार्च को परीक्षा में भाग लिया तथा जो बच्चे 31 मार्च को होने वाली परीक्षा में भाग लेंग,े परवेश चंदेल ने बताया कि दूसरी कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा 25 अंकों की रखी गई थी। जबकि छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा 35 अंकों की हुई।

जमा एक की परीक्षा में 60 तथा जमा दो की परीक्षा में 45 अंकों के प्रश्न थे। परवेश चंदेल ने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम 27 मार्च 2024 को स्कूल की बेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। जबकि 31 मार्च को लिए जाने वाले टेस्ट का परिणाम 2 अप्रैल 2024 को घोषित होगा। परीक्षा का परिणाम मैरिट के आधार पर घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा.निर्देश के अनुसार पहली कक्षा में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को भी स्कूल में दाखिल देने का प्रावधान किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App