बारगाह मोड़ पर पंजाब के बुुजुर्ग से पकड़ा चिट्टा

By: Mar 3rd, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चंबा-पठानकोट एनएच पर शुक्रवार देर शाम बारगाह मोड़ पर पीर बाबा दरगाह के समीप नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने पंजाब राज्य के 68 वर्षीय बुुजुर्ग को 6.15 ग्राम चिट्टे की खेप सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान पवन कुमार वासी एम/3/78 डा. बीआर अंबेदकर कालोनी ओपोजिट गिलवाली गेट अमृतसर के तौर पर की गई है। आरोपी को शनिवार दोपहर बाद पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

आरोपी से चिटटे खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने बारगाह में पीर बाबा दरगाह के समीप नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा पवन कुमार पुलिस टीम को घबराकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए पवन कुमार को पकड़ लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर पवन कुमार की तलाशी दौरान कब्जे से 6.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App