आचार संहिता…1500 रुपए योजना के फार्म पर रोक

By: Mar 19th, 2024 12:56 am

तहसील कार्यालय में उमड़ी महिलाओं की भीड़; कल्याण विभाग ने आचार संहिता लगते ही आवेदन लेने किए बंद

नगर संवाददाता-ऊना
आचार सहिंता लगने के बावजूद जिला ऊना में पंचायत प्रतिनिधि धडल्ले से महिलाओं के इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फार्म भर रहे है। नारी शक्ति भी 1500 रुपए लेने के लिए रोजाना तहसील कार्यालयों में पहुंच रही है। सारे दस्तावेज पूर्ण करने के बाद जब महिलाएं आवेदन करने के लिए तहसील कल्याण विभाग कार्यालयों में पहुंच रही है तो वहां पर उनके आवेदन नहीं लिए जा रहे है। आचार सहिंता लगने के बाद विभाग ने इन आवेदनों पर पूर्ण रुप से रोक लगा दी है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधि पिछली तारीकों में महिलाओं के फार्म भरकर उनके विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहे है। । बताते चले कि आचार सहिंता लगने से दो दिन पूर्व ही विभाग द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के आवेदन प्रक्रिया आरंभ की थी। दो दिनों में ही जिला ऊना में 7644 महिलाओं ने आवेदन किए है।

इसमें सर्वाधिक हरोली विकास खंड में 5890 महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरे हैं। जबकि ऊना विकास खंड में 786, गगरेट व अंब में 770 व बंगाणा विकास खंड में 198 आवेदन विभाग के पास जमा हुए है। 16 मार्च को आचार सहिंता लगने के बाद कल्याण विभाग ने महिलाओं से आवेदन लेने बंद कर दिए है। विभाग द्वारा आवेदनों पर रोक लगाने के बाद भी पंचायत प्रतिनिधि गांव में जाकर महिलाओं के फार्म भर रहे है। कई महिलाएं उक्त योजना का लाभ लेने के लिए तहसील कार्यालयों में अपने जरुरी दस्तावेज बनबाने भी पहुंच रही है। इन दिनों तहसील कार्यालयों में भी भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App