महिलाओं में 1500 की होड़, आवेदन शुरू

By: Mar 16th, 2024 12:17 am

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ लेेने के जिलाभर में आवेदन कर रही महिलाएं

नगर संवाददाता-चंबा
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ लेेने के लिए जिले भर में आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तहसील एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में रोजाना भारी संख्या में पहुंचकर आवेदन कर रही हैं। जिला कल्याण अधिकारी चंबा चमन शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए मासिक सम्मान निधि के तौर पर दी जाएगी। आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेजों और औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर विभाग की ओर से व्यापक जागरूकता फैलाई जा रही है। विभाग की ओर से महिलाओं को फार्म नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को भी व्यापक जागरुकता फैलाने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के लिए सरकार की ओर से मापदंड तय किए गए हैं। फिलहाल जिले भर से आवेदन लिए जा रहे हैं। सरकार के आदेशानुसार अप्रैल माह से महिलाओं को 1500 रुपए की राशि मिलना आरंभ हो जाएगी। उन्होंने महिलाओं से जल्द से जल्द आवेदन करने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App