सांस्कृतिक संध्या…पहाड़ी-पंजाबी गानों का तडक़ा

By: Mar 10th, 2024 12:56 am

बैजनाथ में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव में गायक संजीव, काकू, कुमार साहिल ने गीतों से खूब जमाया रंग

कार्यालय संवाददाता – बैजनाथ
बैजनाथ में मनाए जा रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या जाने-माने गायक संजीव दीक्षित, काकू राम ठाकुर व कुमार साहिल के नाम रही। संजीव दीक्षित ने ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना, दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर, पक्की कानका के साथ पहाड़ी व पंजाबी तडक़े लगाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उसके बाद चंबा से आए कलाकार काकू राम ठाकुर ने ‘मेरा भोला री भंडारी भजन से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद अपने परिचित अंदाज में चिट्टा तेरा चोला, काला डोरा, मित्रां दी छतरी उड़ गईं, कमलो बिमलो, दिलदारा पंजाबी इश्क गाने से पंडाल में मौजूद दर्शकों को ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कुमार साहिल ने दर्दे दिल दर्दे जिगर पहले भी मैं तुम से मिला हूं, कैसे हुआ, तेरे हवाले कर दिया, कोई मिल गया गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया।

पहली सांस्कृतिक संध्या पर मुख्य संसदीय सचिव एवं पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस मौके पर बैजनाथ के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशेष रूप में उपस्थित रहे। इससे पहले, मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम देवी सिंह ठाकुर के साथ बैजनाथ के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य सलाहकार अनुराग शर्मा, एससी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बिरेंद्र कटोच, मुख्य सलाहकार सचिन, शेलभ अवस्थी, बालकृष्ण बंटी, विरेंद्र कटोच व डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App