रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार सरकार

By: Mar 28th, 2024 11:10 pm

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, भारतीय सेना को युवाओं की जरूरत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार जरूरत पडऩे पर अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए तैयार है। एक टीवी चैनल से बातचीत में रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना को युवाओं की जरूरत है।सेना में युवा होने चाहिए। मेरा मानना है कि युवाओं में ज्यादा जुनून होता है। वे तकनीक के मामले में भी ज्यादा बेहतर होते हैं। हमने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि उनका भविष्य सेफ रहे। यदि जरूरत पड़ती है, तो हम योजना में बदलाव के लिए भी तैयार हैं।

गौर हो कि अग्निवीर स्कीम लागू होते ही विवादों में आ गई थी। इस स्कीम में सिर्फ चार साल की सर्विस को विपक्ष ने युवाओं के साथ धोखा बताया था। कांग्रेस ने अपने चुनावी कैंपेन में अग्निवीर स्कीम को मुख्य मुद्दा बनाया है। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इसी महीने राहुल गांधी ने ग्वालियर में अग्निवीर भर्ती से जुड़े युवाओं, पूर्व सैनिकों से करीब 40 मिनट तक बात की। यहां सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने बताया कि जो सम्मान फौजी बनने पर मिलता था, अब वह अग्निवीर बनने पर नहीं मिलता।

2022 में लागू की गई थी अग्निवीर स्कीम

केंद्र सरकार ने 14 जून, 2022 को सेना की तीनों शाखाओं थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी। इस स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ चार साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। इस अवधि के पूरा होने के बाद सैनिकों को एकमुश्त राशि मिलती है और उन्हें दूसरी जगहों पर भर्ती में प्राथमिकता मिलती है। इसके बाद भी इस स्कीम की यह कहते हुए आलोचना की जाती है कि यह शॉर्ट टर्म नौकरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App