रामपुर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

By: Mar 28th, 2024 12:17 am

सीटू-हिमाचल किसान सभा-एसएफआई ने 1500 रुपए की सम्मान राशि को चुनावों के लिए बंद करने के खिलाफ खोला मोर्चा

स्टाफ रिपोर्टर—रामपुर बुशहर
सीटू, हिमाचल किसान सभा व एसएफआई ने प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए घोषित इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि से मिलने वाली 1500 रुपए की सम्मान राशि को लोकसभा चुनाव के दौरान जारी रखने की मांग को लेकर रामपुर एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए हिमाचल किसान सभा जिला सचिव देवकी नंद ने कहा कि भाजपा महिलाओं को मिलने वाली पंद्रह सौ रुपए की आर्थिक सहायता का विरोध कर रही है। चुनाव के दौरान इस योजना के कार्यान्वयन पर रोक लगाना भाजपा की तुच्छ व महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। जब यह योजना लागू नहीं हुई थी, तो भाजपा हर रोज़ बयानबाजी कर रही थी कि वर्तमान सरकार अपनी गारंटियों से मुकर रही है व महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए नहीं दे रही है, परंतु जब सरकार ने यह योजना लागू कर दी, तो भाजपा इस योजना के विरोध में उतर आई है। चुनाव आयोग भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है। लोकसभा चुनाव की आड़ में इस योजना के विरोध से भाजपा की असली सोच बेनकाब हो गई है। किसान व मजदूर नेताओं ने कहा कि यह योजना कुछ महीनों पहले ही लाहुल स्पीति में लागू हो चुकी है व इस योजना से महिलाओं को सम्मान राशि चुनाव की घोषणा से पहले ही मिल रही है।

पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू करने की अधिसूचना लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही जारी हो चुकी है और हजारों महिलाओं ने इसके फार्म भर दिए हैं। यह किसी भी तरह चुनाव आचार संहिता की उलंघना नहीं है, क्योंकि अधिसूचना लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद नहीं हुई है। हिमाचल प्रदेश में महिलाएं मुख्यत: कृषि क्षेत्र में कार्यरत है और कृषि आज संकट के दौर में है। इसके अलावा महिलाएं मनरेगा में कुछ रोजगार करती है, परंतु केंद्र की सरकार द्वारा मनरेगा के बजट में कटौती कर लगातार कमजोर किया है, जिसके चलते साल भर में औसतन 40 दिनों का रोजगार भी नहीं मिल पाता है। भारत 2023 ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) में 125 देशों में से 111वें स्थान पर है, जिसमें महिलाओं मे खून की कमी का होना मुख्य है। 15 से 24 वर्ष की आयु की महिलाओं मे 58.1 प्रतिशत है। हिमाचल प्रदेश की 53 प्रतिशत महिलाओं को खून की कमी है। वक्ताओं ने कहा की प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक तथा सामाजिक स्तिथि काफी कमजोर है। इससे इनकार करना महिलाओं के साथ घोर अन्याय होगा। प्रदर्शन में कुलदीप, रणजीत, प्रेम चौहान, कृष्णा राणा, ललित, परस राम, राहुल विद्यार्थी, सुनील मेहता, रमन, बरगत अली, सतीश, प्रदीप, चंद्र पाल, हरदयाल कपूर, आशा, नीमू आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App