डेरा प्रमुख नानकमत्ता साहिब की ह*त्या, दो बाइक सवार हमलावरों ने बरसाई गो*लियां, आरोपी फरार

By: Mar 29th, 2024 12:07 am

दो बाइक सवार हमलावरों ने बाबा तरसेम सिंह पर बरसाई गोलियां, आरोपी फरार

कार्यालय संवाददाता — पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के साथ लगती सीमा उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में गुरुवार सुबह बड़ी घटना घटी। मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने नानकमत्ता कस्बे में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता साहिब बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। डेरा प्रमुख को तत्त्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे व जांच शुरू कर दी है। अभी तक हमले की वजह भी नहीं लग पाई है। पुलिस अधिकारियों द्वारा इस घटना की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। पुलिस जल्द हमलावरों तक पहुंच जाएगी। बाबा तरसेम सिंह सुबह साढ़े छह बजे के लगभग रोजाना की तरह गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद लंगर हाल के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो पगड़ीधारियों ने बाबा को गोली मार दी और भाग गए। बाबा तरसेम सिंह को पेट और गर्दन पर दो गोलियां लगी हैं।

डेरे में मौजूद सेवकों ने उनको तत्काल खटीमा अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। एसटीएफ के साथ कई पुलिस टीमें भी हमलावरों की तलाश में लगी हैं। डेरा प्रमुख की हत्या की खबर सुनते ही अस्पताल और डेरे के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। बाबा की हत्या से तराई क्षेत्र में तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। सारे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। साथ ही सीमाओं में भी नाकेबंदी कर दी गई है। इस दौरान हिमाचल पुलिस द्वारा उत्तराखंड के साथ लगती पांवटा साहिब की सीमा गोबिंदघाट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही पांवटा साहिब के साथ लगती हरियाणा की सीमा पर भी पुलिस बल तैनात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App