परवाणू में उपलब्धियों का ब्योरा प्रस्तुत

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

एसएनएस फाउंडेशन के तहत स्टेकहोल्डर मीटिंग, समाजसेवी संस्थाओं ने बताए भविष्य के इरादे

निजी संवाददाता-परवाणू
एसएनएस फाउंडेशन परवाणू में महाले सीएसआर के अंतर्गत स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें परवाणू की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व यूनियन के प्रतिनिधियों समेत 80 लोगों ने भाग लिया। बैठक में सीएमओ सोलन डा. राजन उप्पल, ईएसआई अस्पताल परवाणू की इंचार्ज एसएमओ डा. ज्योति कपिल, महाले आनंद सिस्टम परवाणू के संजेश चौहान, एसएनएस फाउंडेशन परवाणू की ऑपरेशनल हेड अंजना शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत एसएनएस फाउंडेशन के काउंसिलर देवेंद्र शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत करके की। इसके बाद ऑपरेशनल हेड अंजना शर्मा ने एसएनएस फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यो का लेखा-जोखा उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन न केवल परवाणू बल्कि बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ में भी पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा विभिन्न फ़ील्ड्स में किए जा रहे कार्यों पर अपना प्रकाश डाला। इसके बाद विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए। ब्लड डोनर्स सोसाइटी के सदस्य अतुल शर्मा ने कहा की सोसाइटी पिछले कई वर्षो से परवाणू में ब्लड डोनेशन कैंप लगा रही है। एसएनएस फाउंडेशन भी इसमें सहयोगी रहती है।

परवाणू चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन राजपूत ने कहा कि हमारी संस्था बेजुबान पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। परवाणू के लोगों के सहयोग से हम पशु पक्षियों की विभिन्न तरीको से मदद कर रहे है, चाहे वो किसी दुर्घटना में घायल बेजुबान की मदद करना हो, या फिर उन्हें पेयजल उपलब्ध करवाना हो। उन्होंने कहा की एसएनएस फाउंडेशन भी इस मुहिम में हमारा सहयोग करता है। उधर, ईएसआई अस्पताल परवाणू की एसएमओ डा. ज्योति कपिल ने एसएनएस फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा की फाउंडेशन के प्रतिनिधि ईएसआई अस्पताल में आकर वहां के कर्मियों की कार्य में मदद करते है, जोकि बहुत सराहनीय है। सीएमओ सोलन डा. राजन उप्पल ने अपने भाषण में एचआईवी संक्रमण बारे लोगों को जागरूक किया। उन्होंने आभा कार्ड के बारे लोगो के सवालों के जवाब भी दिए। अंत में माहले के संजेश चौहान ने भी अपनी कंपनी द्वारा संस्था को दिए गए सहयोग बारे प्रकाश डाला। कंपनी सदैव एसएनएस फाउंडेशन का सहयोग करने के लिए तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App