देव पशाकोट शिवरात्रि के लिए निकले

By: Mar 5th, 2024 12:10 am

हुरंग नारायण बड़ा देव आज कुन्नु पंचायत में प्रवेश करेंगे, वाद्य यंत्रो की गंूज

स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
पद्धर उपमंडल पद्धर के चौहारघाटी के बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट उरला के करालडी मंदिर में एक दिन रुकने के बाद तैयार होकर अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गए हैं। ठहराव के बाद देव मंडी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि पर्व में शामिल होने के लिए मंडी के लिए सोमवार दोपहर को रवाना हो गए हैं।

करालडी मंदिर में स्थानीय ग्रामीणों और देव कमेटी को आशीर्वाद देने के बाद देवता अपने लाव लश्कर सहित पहले खाबल में फिर शाम को मसवाहण गांव में रात्रि ठहराव के बाद पहाड़ी बजीरदेव पशाकोट मंगलवार को कोटरोपी गांव होते हुए गवाली, डलाह में रुकेंगे। अगले दिन पद्धर नारला होते हुए मंडी के लिए रवाना होंगे। उपमंडल देवी देवताओं के वाद्य यंत्रों की सुरीली ध्वनि से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। भारी संख्या में पद्धर में बसे चौहारघाटी व अन्य लोगों ने बड़ा देव हुरंग नारायण से आशीर्वाद लिया । सोमवार को हुरंग नारायण बड़ा देव नारला में रात को रुकने के बाद मंगलवार को कुन्नु पंचायत में प्रवेश कर करेंगे। देव गलू गहरी भीसनौहली में मंगलवार को जातर उत्सव में पहुंचेंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App