जिला निर्वाचन अधिकारी ने डिग्री कालेज नाहन का किया दौरा

By: Mar 24th, 2024 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर कालेज नाहन में स्थापित स्ट्रांग रूमों के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सिरमौर जिला के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती राजकीय महाविद्यालय नाहन में चार जून को की जाएगी। पहली जून को मतदान के उपरांत पांचो विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को मतगणना के लिए रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कालेज परिसर में मतगणना के लिए सभी जरुरी सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। मतगणना कार्य को सुचारु बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम नाहन सलीम आजम, तहसीलदार निर्वाचन महेंदर ठाकुर के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App