युगल नृत्य में द्रोणाचार्य कालेज ने जमाई धाक

By: Mar 28th, 2024 12:17 am

नवरंग वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

नगर संवाददाता- शाहपुर
द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत दो दिवसीय नवरंग इग्नाइट इंस्पायर एंड ट्रांसफॉर्म वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की भव्य रूप से शुरुआत हुई। कार्यक्रम के आगाज के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में मुख्यातिथि के रूप में विकास सुरजेवाला प्रोजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बीएड की छात्राओं द्वारा सरसवती मां की स्तुति की गई तत्पश्चात कार्यक्रम को गणेश स्तुति के साथ आरंभ किया गया, वहीं बाद दोपहर को शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक माननीय केवल सिंह पठानिया व धर्मपत्नी सुनंदा पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रवीण कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही स्मृति चिन्ह पहाड़ी टोपी व शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र के सांस्कृतिक संध्या में डा. विश्वजीत सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शाहपुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में डा. सतीश ठाकुर राजकीय महाविद्यालय शाहपुर, डा. जनमेजय गुलेरिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च पाठशाला सिद्धबाड़ी, पल्लवी पंडित, चांदनी ने कार्यकम में निर्णायक की भूमिका निभाई। मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने कहा कि खुद पर भरोसा और आत्मविश्वास बनाए रखिए। सारी कठिनाइयां अवसर में बदल जाएंगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और का लक्ष्य की प्रप्ति को तैयार रहना चाहिए । कार्यक्रम में दूसरे दिन ग्रुप डांस, एकल गायन और युगल नृत्य , माइम, वालीबाल, एड मेड शो आदि रंगारंग कार्यक्रम हुए। जिसमें वालीबाल में फाइनल मुकाबला द्रोणाचार्य कालेज व राजकीय शिक्षण महाविद्यालय धर्मशाला के बीच हुआ, जिसमें द्रोणाचार्य कालेज विजेता रहा। एड मेड शो में ज्ञान ज्योति कालेज प्रथम, द्रोणाचार्य कालेज ने दूसरा स्थान व जीजीडीएसडी राजपुरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य में द्रोणाचार्य कॉलेज प्रथम, ज्ञान ज्योति दूसरे व तीसरे स्थान पर जीजीडीएसडी रहा। वहीं, ग्रुप डांस में अवस्थी प्रथम, जबकि द्रोणाचार्य और शरण कालेज क्रमश: द्वितीय और तृतीय रहे। माइम में अवस्थी कालेज प्रथम रहा जबकि द्रोणाचार्य कालेज द्वितीय रहा और ज्ञान ज्योति तृतीय स्थान पर रहा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App