नाहन में फूंके बागी विधायकों के पुतले

By: Mar 25th, 2024 12:17 am

युवा कांग्रेस का बागी विधायकों के खिलाफ फूटा गुस्सा, जमकर की नारेबाजी

कार्यालय संवाददाता- नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में बागी विधायकों के विरुद्ध युवा कांग्रेस का गुस्सा रविवार को जमकर फूटा। युवा कांग्रेस नाहन के पदाधिकारियों ने रविवार को नाहन के कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस के छह बागी विधायकों के पुतले फूंके। वहीं बागियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान युवा कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भी पुतलें आग के हवाले किए।

युवा कांग्रेस नाहन के सिटी प्रेजिडेंट आमिर खान, राहुल शर्मा इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बागी विधायकों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने विधायकों को जनमत देकर कांग्रेस की सरकार बनाई है, मगर इन विधायकों ने जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले उप-चुनावों में भी इसके नतीजे देखने को मिलेंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उधर, युवा कांग्रेस के सिटी प्रेजिडेंट आमिर खान, मीडिया प्रभारी नाहन कांग्रेस सोमदत्त ने कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार चरणबद्ध तरीके से जनता के किए वादों को पूरा कर रही है जोकि विपक्ष द्वारा देखा नहीं जा रहा है। वहीं विपक्ष विभिन्न तरीके के हथकंडे अपनाकर सरकार को अस्थिर कर अपनी राजनैतिक लाभ लेने की फिराक में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App