बिजली बोर्ड को 33 लाख की चपत, 27 ट्रांसफार्मर जले, 10 किमी. लाइन-18 पोल क्षतिग्रस्त

By: Mar 8th, 2024 12:10 am

खराब मौसम ने पहुंचाया नुकसान, अंब डिवीजन में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, 9 ट्रांसफार्मर जले व 18 पोल टूटे

स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
पिछले दिनों जिला ऊना में खराब हुए मौसम के कारण हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड परिषद को दो दिन में 33 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। खराब मौसम के दौरान तेज तूफान चलने, बारिश व आसमानी बिजली गिरने से बिजली बोर्ड के कई सारे ट्रांसफार्मर जल गए तो कई किलोमीटर से अधिक बिजली लाइन टूट गई और कई सारे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली बोर्ड के नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट के अनुसार जिला ऊना में बिजली बोर्ड के तीन एचपीएसईबीएल डिविजन गगरेट, अंब व ऊना में आसमानी बिजली गिरने से 27 ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गए। हालांकि अन्य भी कई ट्रांसफार्मर पर आसमानी बिजली के कारण क्षति पहुंची है, लेकिन उन्हें बिजली बोर्ड के स्टाफ द्वारा मरम्मत कर पुन: संचालित कर दिया गया।

इसके अलावा 10 किलोमीटर बिजली आपूर्ति की लाइन तूफान व पेड़ों के गिरने से टूट गई। जिसमें तीन किलो मीटर एसटी लाइन और 7 किलो मीटर एलटी लाइन शामिल है। इसके साथ 18 बिजली के खंभे शामिल है। विद्युत डिविजन गगरेट की बात करें तो इस डिविजन के तहत गगरेट में 11 व हरोली में 3 ट्रांसफार्मर आसमानी बिजली के कारण जले हैं। जहां पर विद्युत बोर्ड को 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ऊना डिविजन में 4 ट्रांसफार्मर जलने से 4 लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा अंब डिविजन के तहत आसमानी बिजली से 9 ट्रांसफार्मर जल गए। तूफान व पेड़ों के गिरने से 3 किलो मीटर एसटी लाइन और 7 किलो मीटर के एलटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ 18 पोल टूट गए। जिससे डिविजन अंब में 15.25 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं इस नुकसान विभाग को काफी चपत लग चुकी है। बहरहाल खराब मौसम नुकसान कर गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App