एसएसआरवीएम में परीक्षा परिणाम घोषित

By: Mar 18th, 2024 12:17 am

महाप्रबंधक सुमेश शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत, मेधावियों को किया सम्मानित

नगर संवाददाता-ऊना
एसएसआरवीएम विद्यालय ऊना में पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक सुमेश शर्मा ने शिरकत की। मंच का संचालन अध्यापिका रीटा द्वारा किया गया किया। कन्वोकेशन परिधानों में सभी विद्यार्थी रंग-बिरंगे फूलों की तरह महक रहे थे, उनके मुख पर नई कक्षा में प्रवेश लेने की खुशी झलक रही थी। महाप्रबंधक सुमेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शानदार परिणाम के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह नन्हें-मुन्ने बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाने का उद्देश्य बच्चों के मनोबल को बढ़ाना और उनमें नई उमंग का विकास करना है।

एक शिक्षक ही है, जो विद्यार्थी रूपी बीज को वृक्ष रुपी संपूर्ण मनुष्य का आकार देता है। स्कूल प्रधानाचार्या बृजबाला ने विद्यार्थियों को नई कक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने दीक्षांत समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताया कि बच्चों के परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत नई कक्षा में प्रवेश लेने पर नवीन श्रेष्ठ सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है, उनके विचारों को सही दिशा देने के लिए शिक्षकों की अनुपम भूमिका रहती है। बच्चों का सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें सफल जीवन पथ की ओर सरलता पूर्वक अग्रसर होना सीखते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य बृजबाला, शैक्षिक समन्वयक सुरेंद्र रात्रा, विशाखा सहित अन्य स्टाफ सदस्य व अभिभावक उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App