Punjab News: किसानों ने जाम की रेलगाडिय़ां; पंजाब में नौ ट्रेनें रद्द, कुल 35 की आवाजाही प्रभावित

By: Mar 11th, 2024 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के आह्वान पर किसानों के रेल रोको आंदोलन का पंजाब में व्यापक असर देखने को मिला। पंजाब में कई स्थानों पर किसान शाम चार बजे तक ट्रैक पर डटे रहे। किसानों के रेल रोको अभियान के दौरान पंजाब में कुल 35 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। नौ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि 26 को बीच रास्ते में रोका गया। सभी रेलवे स्टेशनों और आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

हालांकि अंबाला में रेल रोको आंदोलन के लिए किसान नहीं जुट पाए। पुलिस की मुस्तैदी के बीच अंबाला-दिल्ली रेल सेक्शन व सहारनपुर सेक्शन भी किसी तरह से बाधित नहीं हो सका। इस ट्रैक पर अधिकतर ट्रेन बंद के बावजूद चलती रहीं और यात्रियों को राहत मिली। हालांकि आधा दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से अंबाला कैंट स्टेशन समेत बराड़ा, यमुनानगर, जगाधरी स्टेशनों पर रोके रखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App