गुणामार में तेंदुए का खौफ, विभाग ने लगाया पिंजरा

By: Mar 24th, 2024 12:55 am

वन विभाग ने बच्चों को शाम को घर से बाहर न जाने की दी सलाह, राहगीरों से अलर्ट रहने की अपील
स्टाफ रिपोर्टर-आनी
विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत खणी के गांव गुणामार में सडक़ के नीचे वन विभाग की टीम ने मादा तेंदुआ और उसके दो बच्चों को पकडऩे के लिए शुक्रवार को पिंजरा लगाया। वन विभाग की टीम में बीओ खनाग कपिलदेव, वनरक्षक कोट बीट सोहनलाल, वनरक्षक कोहिला बीट निहालचंद तथा वनरक्षक तराला देव वर्मा मौजूद रहे। टीम को सहयोग देने के लिए पंचायत खणी के उपप्रधान दयाराम ठाकुर, समाजसेवी भागचंद सोनी, नथेरला खुन्न और शगागी के लोग मौजूद रहे।

कोट बीट के वनरक्षक सोहनलाल ने खुन्न, गुणामार, नथेरला व निकटवर्ति गांवों की जनता से अपील की है कि जब तक मादा तेंदुआ और उसके दो बच्चे पकड़े न जाए तब तक लोग पूरी सावधानी बरतें और शाम और रात के समय बच्चों को बाहर न जानें दें। आने-जाने वाले राहगीर भी सावधान रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App