हरियाणा में संविधान बचाने को लड़ाई; दीपेंद्र हुड्डा बोले, पूरी मजबूती से लडक़र जीतेगा इंडिया गठबंधन

By: Mar 29th, 2024 12:06 am

रोहतक में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, पूरी मजबूती से लडक़र जीतेगा इंडिया गठबंधन

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

हरियाणा में चुनावी हार-जीत की नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है। इस लड़ाई को इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ लडक़र जीतेगा। ये ऐलान किया है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने। दीपेंद्र हुड्डा गुरुवार को रोहतक में इंडिया गठबंधन के पहले संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित सम्मेलन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी सुशील गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह और जगमति सांगवान समेत सीपीएम के भी कई नेताओं ने शिरकत की। सभी नेताओं ने रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा और कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगे। सम्मेलन में सभी ने मंच से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को निंदनीय करार दिया और इसके विरुद्ध 31 तारीख को दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की रैली के लिए जनता को निमंत्रण भी दिया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस और बीजेपी के 10.10 साल के कामों की तुलना करने का समय है। 10 साल विपक्ष में होने के बावजूद कांग्रेस आज भी अपने कामों के नाम पर वोट मांग रही है। जबकि सत्ता में होते हुए भी भाजपा के पास गिनवाने के लिए एक भी काम नहीं है। बीजेपी सिर्फ ईडीए सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है। लेकिन हरियाणा में इंडिया गठबंधन और जनता बीजेपी के तमाम राजनीतिक हथकंडों का मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही हरियाणा से बीजेपी के सफाए की शुरुआत हो जाएगी। क्योंकि इस सरकार ने हरियाणा में हर एक वर्ग के साथ न सिर्फ धोखा किया, बल्कि उन पर जमकर अत्याचार किया है। अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करने वालों पर सरकार द्वारा लाठियां बरसाई गईं। बीजेपी सरकार ने प्रत्येक लोकतांत्रिक आवाज को डंडे के जोर से कुचलने का काम किया, जिसका जवाब जनता देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App