धर्मशाला में फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

फुटबाल एसोसिएशन धर्मशाला एवं पुलिस विभाग कांगड़ा की ओर से अंडर-14 ब्वायज-गल्र्ज स्कूल लेवल फुटबाल स्र्पधा का आयोजन

स्टाफ रिपोर्टर- धर्मशाला
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला में फुटबाल एसोसिएशन धर्मशाला एवं पुलिस विभाग कांगड़ा की ओर से अंडर-14 ब्वायज व गल्र्ज स्कूल लेवल फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कांगड़ा पुलिस की ओर से छात्रों के माध्यम से तंबाकू निषेध का भी संदेश दिया गया। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिन अग्रिहोत्री ने बताया कि बच्चों व युवाओं को खेलों में आगे बढऩे व स्वस्थ रहने के लिए पे्ररित करने सहित नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया है। फुटबाल ऐसोसिएशन धर्मशाला व पुलिस विभाग कांगड़ा की ओर से अंडर-14 बॉयज एंड गल्र्ज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के लिए एक दर्जन से अधिक स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। इसमें पहली बार गल्र्ज खिलाड़ी भी बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं, जिनका उत्साह मैदान में देखते ही बन रहा है। पहले दिन खेले गए मुकाबलों के तहत गल्र्ज में सेक्रेड हार्ट व जीएसएसएस घरोह में 0-0 से मैच् टाई रहा, डीपीएस कांगड़ा ने दो गोल दागकर अचीवर्स हब के जीरो से मुकाबला जीत लिया।

जीएसएसएस घरोह ने तीन-अचीवर्स हब जीरो से मैच जीतकर आगामी चरण में प्रवेश कर लिया है। वहीं बॉयज में अचीवर्स हब जीरो व सेक्रेड हार्ट दो, अचीवर्स हब-बी जीरो व एमटीपी स्कूल छह, जीएसएसएस घरोह तीन व डीपीएस-ए जीरो, स्टैंडफार्ड जीरो व जीएसएसएस तीन, डीवाय पाटिल-एक व अचीवर्स हब-बी एक, सेक्रेड हार्ट जीरो व जीएसएसएस घरोह दो गोल, एमटीपी स्कूल ती व स्टैंडफार्ड एक, डीपीएस-ए जीरो व डीवाई पाटिल जीरो और जीएसएसएस खनियारा-एक ने डीपीएस-बी के जीरो गोल के मुकाबले मैच जीतकर आगामी चरण में प्रवेश कर लिया है। इस मौके पर फुटबाल के इंटरनेशनल रैफरी तपिश थापा, एडवाइजर विजय शमशेर भंडारी, फुटबॉल ऐसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष वरुण गुप्ता, महासचिव हर्ष अवस्थी, कोषाध्यक्ष विवेक ठाकुर, शिवेंदू सहित अन्य पदाधिकारी व स्कूलों के खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App