सालाना जलसे में गदयाली नृत्य बना आर्कषण का केंद्र

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

भरमौर कालेज के वार्षिक समारोह में सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. लेख राज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर नवाजे मेधावी छात्र

नगर संवाददाता-भरमौर
डिग्री कालेज भरमौर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. लेख राज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान कालेज प्रबंधन ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। कालेज प्राचार्य डा. हेमंत पाल ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाई और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक दमदार प्रस्तुतियां देकर आयोजन को यादगार बना दिया। पहाड़ी, फिल्मी, पंजाबी और गदयाली गानों पर विद्यार्थियों ने धमाकेदार कार्यक्रम पेश किया। साथ ही गद्दी समुदाय से जुड़ी गदयाली नृत्य भी समारोह में आर्कषण का केंद्र रहा। मुख्यातिथि डा. लेखराज ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही अपने करियर को लेकर सजगता के साथ आगे बढऩे का आह्वान किया।

उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पेश सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी जमकर प्रशंसा की और अपनी तरफ से 5100 की राशि प्रोत्साहन के तौर पर प्रदान की। इससे पूर्व कालेज के प्रधानाचार्य डा. हेमंत पॉल ने मुख्यातिथि के समक्ष महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी और यहां पर वर्ष भी आयोजित विभिन्न गतिविधियों को उनके समक्ष रखा। साथ ही महाविद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र भी अपने संबोधन में किया। मुख्यातिथि ने कालेज की विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डिग्री कालेज भरमौर के प्रधानाचार्य डा. हेमंत पाल ने कहा कि समारोह में 157 विद्यार्थियों को डेढ़ लाख के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों के रूप में बच्चों को बेहतरीन किताबें दी गई है। इस मौके पर कालेज स्टाफ के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App