नेपाल बॉर्डर पर दबोचा लाखों के मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह

By: Mar 28th, 2024 12:16 am

सिरमौर पुलिस की स्पेशल टीम ने 24 घंटे के भीतर पकड़े राजगढ़ में दुकान पर चोरी करने वाले चारों शातिर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
सिरमौर के राजगढ़ कस्बे में हुई लाखों रुपए के मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने चोबीस घंटे में ही शातिर चोरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। सिरमौर पुलिस की मुस्तैदी के कारण चार शातिर सेंधमार नेपाल की सीमा में दाखिल नहीं हो सके अन्यथा पुलिस के लिए मुश्किल हो सकती थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 39 मोबाइल, एक स्मार्ट वॉच और एक टैब बरामद कर लिया है। सिरमौर पुलिस की विशेष टीम ने आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। गौर हो किए 23 मार्च की रात को राजगढ़ में मोबाइल की दुकान चलाने वाले अरविंद रॉय ने पुलिस को सूचित किया कि 23 मार्च की रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। होली की वजह से सोमवार को भी दुकान बंद थी। होली के दिन शाम के वक्त बेटा दुकान पर पहुंचा तो पाया कि शटर के दोनों तालें टूटे हुए हैं। दुकान के अंदर से 48 फोन, एक टैब और एक स्मार्ट वॉच चोरी हो चुके थे। इसकी कीमत छह लाख रुपए है। घटनाक्रम के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने एसआईटी का गठन कर दिया गया।

इसमें साइबर सैल को भी शामिल किया गया था। नेपाल सीमा के करीब पहुंचने पर शातिर इस बात से बेपरवाह हो चुके थे। बताया जा रहा है कि मोबाइल लोकेशन से पुलिस शातिरों को ट्रैक कर रही थी। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब सात बजे चारों अपराधियों को नेपाल सीमा पर से गिरफ्तार कर लिया गया है। ये चारों ही नेपाल के रहने वाले हैं। नेपाल में भी एक ही गांव से ताल्लुक रखते हैं। बताया जा रहा है की यह चारों नेपाली करीब दो सप्ताह पहले ही राजगढ़ आए थे। वारदात को अंजाम देने के लिए होली के दिन को चुना था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 मोबाइल, एक टैब और एक स्मार्ट वॉच को भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान नेपाल के कोटतांग गांव के जनक शाही, नवीन खारका, लोकेंद्र शाही और जनक शाही के तौर पर की गई है। उधर मामले के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि सूचना मिलते ही एसआईटी का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपियों को लेकर टीम वापस आ रही है। उन्होंने कहा कि 24.48 घंटे के भीतर ही संगीन वारदात को क्रेक किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App