हठधर्मिता छोडक़र लद्दाख की जनता की आवाज सुने सरकार, प्रियंका ने इस मांग को जायज ठहराया

By: Mar 14th, 2024 12:05 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा ने लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की शिक्षाविद एवं पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की मांग को जायज ठहराते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को लद्दाख, ताकि संवेदनशीलता को देखते हुए वाजिव मांग को पूरा करना चाहिए। सरकार को हठधर्मिता छोडक़र लद्दाख की जनता की आवाज सुननी चाहिए। श्रीमती वढेरा ने कहा कि शिक्षाविद एवं पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पिछले आठ दिन से भूख हड़ताल पर हैं और जिस जगह उनका अनशन चल रहा है, वहां तापमान शून्य से 15 डिग्री नीचे है।

उनका कहना था कि सरकार को लद्दाख की जनता के साथ धोखा किए बिना क्षेत्र में बढ़ रही चीनी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए तत्काल उनकी मांग पूरी करनी चाहिए। श्रीमती वढेरा ने कहा कि भाजपा ने लद्दाख की जनता से पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। एक तरफ बढ़ता चीनी कब्जा और दूसरी तरफ भाजपा सरकार की चुप्पी, वादाखिलाफी और धोखा – लद्दाख की जनता का विश्वास टूट रहा है। सरकार को हठधर्मिता छोडक़र लद्दाख की जनता की आवाज सुननी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App