अलग-अलग फसलें उगाओ…मोटी कमाई करो, मापक में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By: Mar 16th, 2024 12:18 am

 40 किसानों को दी सिखाई खेती की बारीकियां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
उप परियोजना व्यासर के मापक में एक दिवसीय सिंचाई एवं जल प्रबंधन पर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 किसानों को जागरूक किया गया। इस शिविर में कृषक विकास संघ व्यासर से मापक के प्रधान सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। इसमें फसल विविधीकरण के साथ-साथ सिंचाई एवं जल प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके उपरांत उप परियोजना व्यासर से मापक को सफल बनाने हेतु सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें सभी किसानों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश में फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के खंड परियोजना प्रबंधक कुल्लू डा. सुधीर कुमार ने उपस्थित किसानों को फसल विविधीकरण से जोडक़र उनकी आय को कई गुणा करना तथा किसानों को आवश्यकता हेतु मूल्यांकन पर विस्तार पूर्वक जागरूक किया।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि नकदी फसलों के उत्पादन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनकी आय भी दोगुनी हो सकती है। इस शिविर में खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू से खंड परियोजना प्रबंधक डा. सुधीर कुमार, सहायक अभियंता भरत भूषण, कनिष्ठ अभियंता कुमारी तरुणा शर्मा तथा कृषि अधिकारी सपना व हेम लता सहित कई किसान मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App