कामगार सम्मेलन में पहुंचे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा

By: Mar 1st, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुरुवार को सांपला की ओल्ड अनाज मंडी में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मेलन में पहुंचे। इस अवसर पर उदयभान ने कहा कि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस द्वारा रोज कमाने रोज खाने वाले मेहनतकश वर्ग की आवाज उठाने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस पांच न्याय की बात की है उसमें से एक श्रमिक न्याय इसी वर्ग को अन्याय से निजात दिलाकर न्याय दिलाने से जुड़ा हुआ है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कामगार वो वर्ग है जिनके हाथ से हिन्दुस्तान की तकदीर संवारी जा रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर आज देश का सबसे बड़ा मजदूर वर्ग किसी योजना से जुड़ा है तो वो मनरेगा है।

जिसका उपहास संसद में भाजपा ने उड़ाया था। कांग्रेस पार्टी ने गांव.गांव में मजदूरों के लिये काम और मजदूरी की गारंटी दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐलान किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर एक तरफ किसान को एमएसपी की गारंटी देंगे तो दूसरी तरफ मनरेगा मजदूर के लिये 150 दिन या उससे ज्यादा के काम की गारंटी और मनरेगा मेठ ग्रामीण चौकीदारए सफाई कर्मचारी को पक्का कराया जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2004 से पहले हरियाणा में जंगलराज का आलम था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App