विश्व शांति के लिए हवन नौ अप्रैल को

By: Mar 29th, 2024 12:55 am

भूतनाथ मंदिर धर्म संघ करवाएगा आयोजन, संस्थाएं देंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत पर नौ अप्रैल को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर हवन करवाया जाएगा। धर्म संघ भूतनाथ मंदिर की ओर से करवाए जाने वाले इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग भाग लेंगे। धर्म संघ के अध्यक्ष बीसी सरोच ने बताया कि नव संवत चैत्र प्रतिपदा पर हवन यज्ञ कर नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोडऩे के लिए कार्यक्रम करवाया जा रहा है। इस वर्ष भी विश्व शांति के लिए ऐतिहासिक सेरी मंच पर हवन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गणेश पूजन और ज्योति प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

इसके पश्चात हवन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्कूलों के बच्चों की ओर से प्रस्तुतियां देने के अलावा सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से भजन एवं लोकगीत गायन किया जाएगा, जिसमें कुल्लू की मशहूर संस्था सूत्रधार कला मंच, मंडी की सांस्कृतिक संस्था मांडव्य कला मंच और संगीत सदन के कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सेरी मंच पर इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे विधिविधान के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान बीसी सरोच के अलावा मुख्य सलाहकार डॉ. ओमराज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश वैद्य, सचिव ज्ञान चंद सैनी, उप प्रधान प्रकाश कश्यप, कोषाध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा, समन्वयक नीरज हांडा, सह सचिव मेहिंद्र पाल राणा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App