आज से ओपीडी में रूटीन में मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर डाक्टरों ने तोड़ी हड़ताल

By: Mar 13th, 2024 11:16 pm

मंत्री शांडिल बोले, जल्द बहाल करेंगे एनपीए

विशेष संवाददाता — शिमला

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने एनपीए बहाल करने की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सभी जायज मांगें जल्द ही पूरी की जाएंगी। बुधवार को मेडिकल आफिसर एसोसिएशन के साथ हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने यह आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। सभी डॅाक्टर गुरुवार से हड़ताल छोडक़र नियमित रूप से ओपीडी संभालेंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व एसोसिएशन ने एनपीए की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। एसोसिएशन ने प्रदेश में बदहाल और दिनों-दिन चरमरा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य निदेशक को दोषी ठहराया था। आरोप लगाया था कि डाक्टरों के न तो रिक्त पदों को ही भरा जा रहा है और न ही उन्हें समय पर पदोन्नतियां दी जा रही हैं।

आफिसर एसोसिएशन के महासचिव विकास ठाकुर ने बताया कि संघ को संघर्ष की राह पर 55 दिन हो गए थे। अब स्वास्थ्य मंत्री के फैसले के बाद डाक्टर काम पर लौट आएंगे। मांगें मान लेने के लिए संघ ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव का धन्यवाद किया। इस बैठक में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, स्वास्थ्य सचिव एम सुधादेवी और स्वास्थ्य निदेशक डा. गोपाल बैरी मौजूद थे। संघ के अध्यक्ष डा. राजेश राणा, महासचिव डा. विकास ठाकुर, डा. अनुपम बधन, अंजलि चौहान, सुनीश चौहान, प्रवीण चौहान, विजय राय और प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि और संघ की कार्यकाल समिति के सदस्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App