किन्नौर में भारी बर्फबारी, कई बस रूट ठप

By: Mar 3rd, 2024 12:17 am

जिला के कई क्षेत्रों में अढ़ाई से तीन फुट तक ताजा हिमपात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
किन्नौर जिला के माध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा, जबकि जिला के निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। लंबे अरसे से अच्छी बर्फबारी की राह तक रहे किसान व बागबानों के चहरे खिल गए है। किन्नौर जिला में मौसम को देखते हुए सरकार द्वारा जिला में दो व तीन मार्च को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। शनिवार को भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर जिला के ज्ञाबुंग में बोर्ड परीक्षा केंद्रों में बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए। डीसी किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिला के जिन परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं नहीं हो पाई है, इसकी सूचना शिक्षा बोर्ड को दे दी गई है।

बता दें कि इस समय किन्नौर जिला के दो दिनों के भीतर छितकुल, कल्पा, आसरंग, नेसंग और हांगो आदि क्षेत्रों में अढ़ाई से तीन फीट बर्फ दर्ज किया जा रहा है, जबकि माध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में एक से दो फीट के करीब बर्फ दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को हिमाचल परिवहन निगम की बसों के पहिए थमे रहे। निगम की पांच बसे अलग-अलग स्थानों पर फंसी पड़ी हैं। इसमें एक बस समदो, एक बस नाको में दो बसें स्पिलो में व एक बस खारो में फंसी है। निगुलसरी के पास पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग शुक्रवार शाम से अवरूद्ध पड़ा है। इसी तरह ककस्तल के पास पागल नाला में भी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से एनएच मार्ग अवरूद्ध हो रहा है। अधिशासी अभियंता राज्य विद्युत बोर्ड टाशी नेगी के बताया कि बर्फबारी के कारण जिला में 446 में से 202 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं, जिन्हें बहाल करने का कार्य जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App