Punjab : 35 करोड़ की हेरोइन बरामद, अमृतसर में पुलिस की कार्रवाई, एक नशा तस्कर गिरफ्तार

By: Mar 1st, 2024 12:08 am

निजी संवाददाता—अमृतसर

अमृतसर पुलिस के हाथ गुरुवार को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अमृतसर पुलिस की ओर से 35 करोड़ की हेरोइन के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत कुमार होशियारपुर के बजवाड़ा का निवासी के रूप में हुई है। जालंधर और होशियारपुर दो स्थानों पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यूएसए निवासी जसमीत सिंह लक्खा वहां बैठकर हेरोइन का नेटवर्क चला रहा है, जिसके नेटवर्क को तोडऩे के लिए पुलिस की ओर से पहले भी अलग-अलग स्थानों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे छह किलो हेरोइन बरामद की गई थी। पुलिस के मुताबिक उन्हें लगता था कि उन्होंने नेटवर्क तोड़ दिया है, लेकिन जो आरोपी अब गिरफ्तार किया गया है, वह भी उसी नेटवर्क से जुड़ा है। पलिस की ओर से पांच किलो हेरोइन के साथ पकडा गया है।

पुलिस के मुताबिक जसमीत अपने ही एरिया से नए सप्लायर तैयार कर रहा है, क्योंकि वो खुद भी होशियारपुर से संबंध रखता है और अब जो आरोपी पकड़ा गया है वो भी होशियारपुर थाना सदर के अंडर आता है। ऐसे में पुलिस अब मुस्तैदी से इस पर कार्रवाई कर रही ही और उम्मीद है कि और भी कई खुलासे होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App