फेडरेशन कप में हिमाचल नेटबॉल टीम को तीसरा स्थान, हरियाणा विजेता, कर्नाटक उपविजेता

By: Mar 23rd, 2024 12:06 am

सोनीपत में महिला फेडरेशन कप; हरियाणा विजेता, कर्नाटक उपविजेता

कार्यालय संवाददाता-मंडी

हरियाणा के सोनीपत में हुई महिला नेटबॉल फेडरेशन कप में हिमाचल की टीम तीसरे स्थान पर रही है, जबकि हरियाणा विजेता और कर्नाटक राज्य की टीम उपविजेता बनी। हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि फेडरेशन कप में हिमाचल प्रदेश सहित देश की आठ बेस्ट टीमों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। 20 से 22 मार्च तक खेले गए फेडरेशन कप में हिमाचल की टीम ने महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य की टीम को कड़े मुकाबले से पराजित किया है। हिमाचल प्रदेश की टीम का तीसरे स्थान के लिए दिल्ली राज्य की टीम के साथ कांटेदार मुकाबला हुआ।

इससे अंकों के आधार पर हिमाचल प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम अनीशा नेगी कप्तान, राधिका, अंजू, सीखा खोलिया, सेजल, भावना, आयुषी, तृप्ती, संस्कृति, कविता व आंचल ने फेडरेशन कप में अच्छा प्रदर्शन करके हिमाचल का नाम रोशन किया है। अशोक आनंद ने कहा कि नेटबॉल खेल हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों की पहली पसंद बनता जा रहा है और राष्ट्रीय प्रतिगिताओं में प्रदेश की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने फेडरेशन कप में तीसरा स्थान पाने वाली हिमाचल की टीम को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App