होली का जश्न…विदेशियों पर भी चढ़ा रंग

By: Mar 25th, 2024 12:10 am

बंजार में जमकर उड़ाए रंग; रंगों के पर्व पर जमकर झूमे देवी-देवता, इलाके की परिक्रमा कर दिया सुख-शांति का आशीष

स्टाफ रिपोर्टर-बंजार
उपमंडल बंजार में रंगों का पर्व होली को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उपमंडल के सुप्रसिद्ध श्री बाबा बाबा बाबा बालक नाथ बंजार, माता दुआला तथा अन्य पंचायतों के गांव में देवी-देवताओं के आगमन पर इस पर्व को मनाया गया। वहीं पर श्री बाबा बालक नाथ बंजार में भगवान कृष्ण की पालकी ने क्षेत्र की परिक्रमा की। इस मौके पर कई भक्तों ने भगवान कृष्ण को अपने-अपने घरों में विराजित किया और इस अवसर पर होली खेली गई और भगवान से प्रार्थना की कि साल भर में उनकी मनोकामना पूर्ण हो वहीं पर कई विदेशी सैलानियों ने भी जिभी तीर्थन घाटी में हिंदुस्तानी रंग में रंग करो होली का जमकर लुत्फ उठाया।

लोगों ने भी आपसी दुश्मनी को भूल कर होली पर्व को बड़े हर्ष उत्साह से मनाया गया। इस दौरान उपमंडल के दर्जनों गांव में अपने अपने आराध्य देवताओं के आगमन पर होली के अनेक पारंपरिक गीतों एवं भजनों को समूह बनाकर गाए गए। साथ में सामूहिक तौर पर लोगों ने आनंद उठाया। इस मौके पर उपमंडल के गांवों में मेहमाननवाजी का विशेष प्रबंध किया गया, जिसका लोगों ने भी खूब लुत्फ उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App