रिवाड़ी में होली का जश्न…जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

By: Mar 24th, 2024 12:57 am

राधे-राधे वेटरिनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में मनाया होली का त्योहार

स्टाप रिपोर्टर-आनी
राधे राधे वेटरिनरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में होली का त्योहार मनाया गया। इल मौके पर मुख्यातिथि सीएचटी रिटायर्ड शिक्षक सुनंदन शर्मा उपस्थित रहे। जबकि राधे राधे सोसायटी की प्रधान कृष्णा देवी विशेष रूप से मौजूद रहीं। इस मौके पर डा. निशु चौहान ने मुख्यातिथि तथा सोसायटी की प्रधान सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि होली भारत देश पवित्र पर्व है, जिसे रंगों का त्योहार तथा वसंत का त्योहार के रूप में भी जाना जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसी तरह बच्चों को भी बुराई से दूर रहना चाहिए। बुरी संगति से बचना चाहिए। नशे जैसी बुराईयों से दूर रहना चाहिए। मुख्यातिथि सुनंदन शर्मा ने कहा कि आपस में समन्वय बनाए रखना ही इस त्योहार का मूल उदेश्य है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। इस उपलक्ष्य पर संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा खूब रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और एक दूसरे को होली के रंग लगाकर खुशी को सांझा किया। इस मौके पर एकल नृत्य व ग्रुप डांस किया गया।

साथ ही म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता भी करवाई गई। रस्साकशी प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभिा दिखाई। इसमें एकल नृत्य में प्रथम हाउस से वासवी ने प्रथम स्थान व द्वितीय हाउस से मनीषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि ग्रुुप डांस में तृतीय हाउस से नेहा कुमारी, नेहा नेगी तथा आकृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम हाउस से पलक, सुनीता, त्रिशला व तान्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर में द्वितीय हाउस से आशीष राणा विजयी रहा। इस मौके पर राधे राधे परिवार जिसमे अंचल सैनी, दीपू कश्यप, सरिता, बविता तथा सुरेंद्र शर्मा व स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रबंध निदेशक डा. मुकेश कुमार ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रशिक्षु का चहुंमुखी विकास होता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को भाईचारे तथा बुराई से दूर रहने का संदेश दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App