नेरवा कालेज में होनहार छात्रों को सम्मान

By: Mar 23rd, 2024 12:57 am

सालाना समारोह में प्राचार्य हरबंस लाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

स्टाफ रिपोर्टर-चौपाल,नेरवा
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा में वार्षिक समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डा. हरबंस लाल शर्मा ने बतौर मुख्याथिति शिरकत की। इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। छात्रों ने पहाड़ी, पंजाबी आदि गानों पर प्रस्तुतियां पेशकर खूब समां बांधा । छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धियों व सह- पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्याथिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कुल 450 स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसमें शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार स्वरूप 153, खेलकूद के लिए 75, सीएससीए के लिए 27 एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 160 स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्याथिति हरबंस लाल शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर हमारे छात्रों की उत्कृष्टता, प्रेरणा और मेहनत को सम्मानित करने का है। उन्होंने छात्रों को पूरे अनुशासन के साथ जीवन में निरंतर और अनवरत रूप से सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।

इन्हें मिला सम्मान

कला स्नातक में रिज्जु,वाणिज्य स्नातक में अजय शर्मा व विज्ञान स्नातक में ज्योति ने प्रथम स्थान अर्जित किया । अखिल व तनुजा को बेस्ट एथिलीट एवं मनोज कुमार व साक्षी को एनएसएस स्वयंसेवक का पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में सत्र 2023- 24 में उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए डा. विकास सुमन व डा. संजीव जस्टा तथा ग़ैर शैक्षिणक क्षेत्र में अधीक्षक हरीश सामरा को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।

ये कार्यक्रम में रहे शामिल

इस अवसर पर चौपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रविंदर चौहान, आचार्य डा. बलबीर सागर, प्रो.देवराज शर्मा, प्रो.सुनील कुमार, डा. विकास सुमन, अधीक्षक तपेंद्र मेहता, उप अधीक्षक हरीश सामरा, प्रो. संजीव जस्टा, प्रो. सीमा जस्टा, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. अमन दीप, प्रो. रोहित, प्रो. वरुण सूद, प्रो. कल्याण , प्रो वरिंदर ठाकुर, प्रो. दलीप, प्रो. आराधना नेगी, प्रो. कमल ठाकुर, नरायण चौहान, अनिता रांटा, अनिता सामटा, राजिंद्र पिस्टा, राजिंद्र ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, संतोषी ठाकुर, नाज़रू देवी सहित लगभग 400 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App