समूर कलां में युवाओं को बताया मतदान का महत्त्व

By: Mar 14th, 2024 12:17 am

शिक्षा भारती बीएड महाविद्यालय समूर कलां में वोटिंग जागरुकता पर सजा कार्यक्रम

स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
नेहरू युवा केंद्र ऊना के तत्वावधान में शिक्षा भारती बीएड महाविद्यालय समूर कलां में मतदान जागरूकता के लिए बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। मेरा पहला वोट देश के लिए थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में निर्मल ठाकुर चेयरमैन विद्या भारती समूह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में स्वीप अभियान के अंतर्गत युवाओं को मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन किया गया।

नेहरू युवा केंद्र की तरफ से जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने युवाओं को माई भारत-पोर्टल के बारे में बताया और पोर्टल में युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया किया। साथ ही साथ युवाओं को सशक्त लोकतंत्र में वोट की अहमियत के बारे में समझाया गया। कॉलेज के इंचार्ज हंसराज ने मतदान करने से पहले उम्मीदवार की जाति, धर्म नहीं देखकर योग्यताओं के आधार पर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन में नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विजय भारद्वाज ने सभी युवाओं से इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने व 10 अन्य साथियों को मतदान के लिए प्रेरित करवाने की प्रतिज्ञा करवाई। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त कर्मियों, नेहरू युवा केंद्र के अक्षय शर्मा व ऋषभ चौधरी तथा लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App