वारदात…जिस घर की लाइट बंद दिखी, वही लूटा

By: Mar 10th, 2024 12:45 am

नादौन क्षेत्र के भरमोटी में चोरी के आरोपियों ने गुनाह कबूला; कहा पैसे खत्म हो गए थे इसलिए कर डाली लाखों की चोरी
कार्यालय संवाददाता-नादौन
नादौन शहर के साथ लगती भरमोटी पंचायत में हुई की बड़ी दो वारदातों के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।ं पुलिस पता लगाने का प्रयासक कर रही है कि चुराई हुई सामग्री इन्होंने कहां तथा किसे बेची है। नादौन पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर कई स्थलों पर दबिश दे रही है। जांच के दौरान बड़ा खुलासा यह हुआ है कि यह आरोपी पेशेवर चोर हैं और लाखों की संपत्ति के मालिक हैं वहीं इनके पास काफ ी महंगी गाडिय़ां हैं। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को साथ लेकर लंज क्षेत्र में दबिश दी। यह चोर इतने शातिर हैं कि पहली बार पकड़ में आए हैं। ये लोग फोन का प्रयोग भी कम से कम करते हैं, ताकि इनका सुराग पुलिस को न लग पाए। मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और आगे जांच जारी है। गौर हो कि डीएसपी नितिन चौहान की अगवाई में नादौन पुलिस ने मात्र दो सप्ताह में ही इस मामले को सुलझा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों परदेसी निवासी नगरोटा बागवा, अरुण काका निवासी 53 मील तथा अभी निवासी हार चक्कियां को रानीताल के एक जंगल से पकड़ा था। घटना में प्रयुक्त स्विफट कार को बरामद करके इसके मालिक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

घटनास्थल के निकट इसी कार को बार-बार आते जाते फुटेज में देखा गया था। मामले को सुलझाने के लिए एसपी हमीरपुर पदम चंद के आदेश पर डीएसपी नितिन चौहान की देखरेख में थाना प्रभारी बीआर शर्मा की अगवाई में एक टीम का गठन किया गया था ,नितिन चौहान ने बताया कि गत 19 फरवरी को तीनों युवक अभी के मामा से उसकी कार मांग कर नादौन आए थे। इन बंगाली मूल के युवकों में से दो के रिश्तेदार नादौन क्षेत्र में ही रहते हैं। नादौन पहुंचकर उनके पास पैसे खत्म हो गए। इसके बाद उन्होंने चोरी का फैसला लिया चलते-चलते जब यह कुठार गांव हमीरपुर मार्ग पर पहुंचे तो पीएनबी के मैनेजर के घर की लाइट बंद देखकर सडक़ किनारे इस घर से लाखों रुपए के गहने और अन्य सामान चुराया। इसके बाद कालेज मार्ग पर चलने लगे। यहां उन्हें जिला के वरिष्ठ पत्रकार कपिल बस्सी के घर की लाइट बंद और गेट पर ताला दिखा। यहां भी उन्होंने लाखों के गहने चुराए। पुलिस को जब कार की फु टेज मिली तो उन्होंने इसके मालिक को भी दवोच लिया। इसी ने तीनों आरोपियों की जानकारी दी। इस संबंध में डीएसपी नितिन चौहान ने बताया कि जांच टीम की मेहनत के कारण यह सफलता मिली है। वहीं एसपी हमीरपुर पदम चंद ने बताया कि मामले की गहन छानबीन चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App