मेला मैदान में पहुंची इंद्रुनाग की छड़ी यात्रा

By: Mar 29th, 2024 12:55 am

धर्मशाला ब्लॅाक कांग्रेस के अध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी रहे विशेष अतिथि, आज बड़ी माली में दम दिखाएंगे पहलवान

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला
धर्मशाला के खनियारा में ऐतिहासिक इंद्रुनाग देवता के छिंज मेले के दूसरे दिन गुरुवार को श्री इंद्रुनाग देवता की छड़ी मुख्य मंदिर से कोटासनी माता मंदिर पहुंची। यहां पर कन्या पूजन के बाद इंद्रुनाग देवता की छड़ी पटोला मैदान लाई गई और विभिन्न भव्य झांकियों का भी आयोजन किया गया। ब्लॅाक कांग्रेस के अध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं मनूनी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के प्रबंधक दिनकर शर्मा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। पटोला मैदान में दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, जम्मू कश्मीर के पहलवानों सहित दिल्ली के पहलवानों ने जौहर दिखाया। इस मौके पर महिला कुश्ती का भी आयोजन किया गया। मेला कमेटी के प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें मुख्यमंदिर से लेकर पटोला मैदान तक लेकर आए और यहां पर आकर्षक दंगल का आंनद लिया। मेला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि 29 मार्च को बड़ी माली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांसद किशन कपूर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

सुरों की संध्या को डा. सतीश ठाकुर सहित अन्य लोकगायक सजाएंगे। इस मौके पर युवा नेता विपिन नैहरिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत कलाकारों को पुरस्कृत करेंगे। अंतिम दिन 30 मार्च को मेला व खेलों का आयोजन होगा। इस दौरान सुधीर शर्मा प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में पहलवानों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। लाखों रुपए के नकद पुरस्कार पहलवानों को दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश सहित, दिल्ली, जम्मू, पंजाब के पहलवान अपने जौहर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए गांववासियों का सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए मेला कमेटी आभारी है। इस मौके पर मेले कमेटी के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App