खाने की चीजों को ढक कर रखने के निर्देश

By: Mar 20th, 2024 12:16 am

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के दौरान मेयर ने खुद लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला सफ ाई व्यवस्था उपसमिति के अध्यक्ष महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने निगम की टीम के साथ मेला स्थल का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेला स्थल पर सफ ाई व्यवस्था का जायजा लिया गया और दुकानदारों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। औचक निरीक्षण के दौरान पडल में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। वहीं जहां जहां कमियां पाई गई उन्हें निगम ने अतिंम चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदार खाने पीने की सामग्री खुले में रख रहे हैं, जोकि ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

महापौर ने स्वयं सभी दुकानदारों को खाद्य सामग्री जाली से कवर करने के निर्देश दिए और सभी दुकानदारों को कूड़ा कचरा दुकान के बाहर ना फैंकने के सक्त निर्देश दिए हैं। नगर निगम मंडी ने मेले के दौरान पडल मैदान में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाला है। वहीं निगम ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभाया भी है। निगम द्वारा पडल मैदान में सफाई व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए लोग निगम और महापौर की तारीफ भी कर रहें हैं। बता दें कि नगर निगम मंडी ने सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निगम के स्वछता प्रहरियों के साथ साथ अतिरिक्त स्वच्छता कर्मी भी तैनात किए हैं, जो छोटी काशी को साफ रखने का कार्य कर रहे हैं। नगर निगम मंडी ने स्वछता कर्मियों को भी अंतराष्ट्रीय शिवरात्री महोत्सव में सफाई व्यवस्था को लेकर कोई भी कोताही न बरतने के आदेश दिए हैं। महोत्सव के दौरान निगम के कर्मचारी और अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं की जायता ले रहें है। निगम ने सभी दुकानों के बाहर गीला और सूखा कचरा डालने के लिए दो कूड़ादानों की भी व्यवस्था की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App