प्रतियोगिताओं से बच्चों का बौद्धिक विकास

By: Mar 15th, 2024 12:55 am

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में जिला स्तरीय स्पेल विजार्ड कार्यक्रम, कंडाघाट स्कूल अव्वल
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में जिला स्तरीय स्पेल विजार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा खंड कंडाघाट व शिक्षा खंड सोलन से आए हुए कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया। एससीईआरटी प्राचार्य हेमंत कुमार, डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री सोलन शिव कुमार, डिप्टी डीईओ राजकुमार व भारती फाउंडेशन के स्टेट हेड बृजेश भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारती फाउंडेशन की तरफ से सोहन लाल एवं मनदीप सिंह के साथ बहुत सारे अध्यापकों व अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में गीतांजलि कश्यप और प्रियंका ने निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका निभाई।

प्राचार्य एससीईआरटी हेमंत कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देती हैं और उन्हें दूसरी प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अध्यापकों को भी संदेश दिया कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में स्वयं को अपडेट करना आवश्यक है। उन्होंने आयोजन के लिए भारती फाउंडेशन की सराहना की। स्पेल विजार्ड के प्रारंभिक वर्ग में पहला स्थान राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंडाघाट-2 ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुग्गाघाट ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोजआंजी रही। वरिष्ठ विद्यालय वर्ग में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडाघाट, द्वितीय स्थान सलोगड़ा व तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय कु टू ने प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App