धमकी दे गलत फैसले लिखवा रही आईएसआई, पाक के छह जजों का खुलासा दबाव डालकर इनसाफ का घोंटा जा रहा गला

By: Mar 28th, 2024 12:06 am

एजेंसियां — इस्लामाबाद

पड़ोसी देश पाकिस्तान में किस तरह इनसाफ का गला घोंटा जाता है और न्यायिक प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई जाती हैं, इसका खुलासा खुद वहां के जजों ने किया है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के छह जजों ने चि_ी लिखकर आरोप लगाया है कि खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोग दबाव डालकर और धमकी देकर गलत फैसले लिखने को मजबूर करते हैं। इन जजों ने सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल (एसजेसी) से मामले में दखल देने की मांग की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट के कुल आठ में से छह जजों ने एसजेसी के सदस्यों को चि_ी लिखी है, जिसमें अपने रिश्तेदारों के अपहरण और उत्पीडऩ के साथ-साथ उनके घरों के अंदर गुप्त निगरानी करने और उसके जरिए जजों पर दबाव बनाने के आरोपों का जिक्र है।

जजों की इस चि_ी के बाद पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। जजों के इन आरोपों की जांच की मांग होने लगी है। चि_ी में हाई कोर्ट के जजों ने यह भी सवाल किया है कि क्या न्यायाधीशों को डराने-धमकाने और उन पर दबाव डालने की कोई सरकारी नीति मौजूद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App