अभिलाषी विश्वविद्यालय के छात्रों को फार्मास्यूटिकल्स कंपनी में नौकरी

By: Mar 17th, 2024 12:16 am

कार्यालय संवाददाता- गोहर
अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक एवं शिक्षण समूह नेरचौक के फ ार्मेसी विभाग के अंतर्गत डी फ ार्मेसी, बी फ ार्मेसी, एम फार्मेसी व डिप्लोमा इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बहुराष्ट्रीय कंपनी मैक्लियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड बद्दी, हिमाचल प्रदेश में अभिलाषी ग्रुप के 28 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। वहीं डायरेक्टर एडमिशन एवं प्लेसमेंट डा. शैंपी दुग्गल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक के फार्मेसी विभाग के साथ साथ अभिलाषी कॉलेज आफ फार्मेसी नेरचौक व टीआर अभिलाषी मैमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, टांडा, नेरचौक के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया।

जिसमें की 28 विद्यार्थियों की नौकरी पढ़ाई के दौरान ही पक्की हो गई है। करी के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों में अभिलाषी विश्वविद्यालय के एम फ ार्मेसी कोर्स से राहुल शर्मा, निखिल राणा, बी फ ार्मेसी से गोविंद दुबे, दिवाकर सिंह, सचिन त्रिपाठी, अंबिका सूद, संजय चौहान, डी फार्मेसी से पुष्प ठाकुर, अभिलाषी कॉलेज ऑफ फ ार्मेसी, नेरचौक से अनीश कश्यप, आयुष, रिशव, दीपांशु, रिया पाठक, भीमा, अनीश ठाकुर, रितिक शर्मा, ऋ तिक कौंडल, कुलदीप, निखिल, दिनेश, विशाल एवम टीआर अभिलाषी इंजीनियरिंग कालेज के डिप्लोमा इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल से अजय, रजत, अभिषेक धरवाल, अभिषेक कुमार, अंकित परवालिया, अमन ठाकुर, अक्षय शामिल हैं। सभी चयनित छात्रों को तीन लाख तक का सालाना पैकेज ऑफ र किया गया है। यह सभी छात्र कंपनी के विभिन्न विभागों क्रमश: प्रोडक्शन, क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी अस्योरांस, रिसर्च एंड डेवेलपमेंट इत्यादि में अपनी सेवाएं देंगे। अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी, एमडी डा. लके अभिलाषी, विवि के वाइस चांसलर प्रो एच एस बनयाल, जीनियस एजुकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन डॉ नर्बदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रोमिला अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, विवि के रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर, डीन फार्मेसी डा. डीपी दहिया, अभिलाषी कॉलेज ऑफ फ ार्मेसी के प्रिंसिपल प्रो राजेंद्र गुलेरिया, वाइस प्रिंसिपल डॉ अभिषेक सोनी, टीआर अभिलाषी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ई एमएल मोदगिल ने सभी चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App