परौर दंगल में पंजाब के कीर्ति ने पटका अमृतसर का अमृतपाल

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता- सुलाह
सुलाह क्षेत्र के अंतर्गत ऐतिहासिक तीन दिवसीय परौर छिंज मेले का गुरुवार को समापन हो गया। मेले के समापन समारोह पर एसडीएम धीरा राकेश शर्मा तथा परौर निवासी अशोक कश्यप व उनकी पत्नी निशा कश्यप ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई दी। मेले के अंतिम दिन पंजाब के दो पहलवानों के बीच कड़ा घमासान हुआ। करीब 40 मिनट तक सांस थमा देने वाला मुकाबला कीर्ति बाड़ोवाल पंजाब और अमृतपाल गोलबाग़ अमृतसर के बीच में हुआ, जिसमें कीर्ति पहलवान ने बाजी मारी। विजेता पहलवान को 51 हजार रुपए और गुर्ज तथा उपविजेता को 31 हजार रुपए की नकद राशि दी गई। वहीं छोटी कुश्ती का फाइनल मुकाबला रजत कांगड़ा और विशाल पालमपुर के बीच में हुआ, जिसमें रजत विजेता रहे। विजेता पहलवान को 11 हजार और उपविजेता को नौ हजार रुपए की नकद राशि दी गई।

मेला कमेटी के प्रधान अश्वनी चौधरी तथा पंचायत प्रधान रोजी राणा ने बताया कि शुक्रवार का मेला महिलाओं के लिए समर्पित रहेगा और इस दौरान रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मेला कमेटी के सचिव नवीन आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, ओमी मेहरा, अखाड़ा रैफरी बजीर चंद गुलेरिया, एंकर ओमप्रकाश, शैलेंद्र मोहन जेटली, प्रीतम चौधरी, मोहिंद्र पाल, मुकेश, ओमप्रकाश, राजेंद्र चौधरी, पूर्व पंचायत प्रधान श्रवण, खेल अध्यक्ष पंकज, सौरभ, रघुविंदर, सुशांत शर्मा, अविनाश, अतुल, अंकुश, विक्रम आनंद, पीटीआइ यशपाल राणा, टिक्कू चौधरी व राहुल चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App