न्योली में महिला सशक्तिकरण पर बांटा ज्ञान

By: Mar 2nd, 2024 12:57 am

सशक्त महिला योजना पर लगाया जागरूकता शिविर आठ मार्च तक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लगेंगे जागरूकता शिविर

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत 1 से 8 मार्च तक जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, जिसके तहत शुक्रवार को पहले दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय कुल्लू द्वारा न्योली पंचायत घर में सशक्त महिला योजना पर शिविर लगाया। बाल विकास परियोजना अधिकारी कटराईं धनी राम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने मुख्यातिथि एसएमके की प्रधान व न्योली पंचायत की पूर्व प्रधान निर्मला ठाकुर तथा रिसोर्स पर्सन डा. दिव्या गोस्वामी आयुर्वेदा मेडिकल ऑफिसर जाणा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।

रिसोर्स पर्सन डा. दिव्या गोस्वामी ने महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारीदी। उन्होंने महिलाओं व किशोरियों में होने वाले अनीमिया के कारण व इससे बचाव के बारे में भी बताया। जिला परियोजना सहायक पोषण अभियान प्रियंका राजपूत ने कहा कि भेदभाव को दूर कर समानता स्थापित करना ही महिला सशक्तिकरण का पहला कदम है। महिलाओं को परिवार व समाज में सम्मान मिलना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के अवसर मिल सके। मिशन शक्ति के डीईओ मोनिका ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया। कार्यक्रम में पर्यावेक्षक पूईद हेत राम सहित महिला मंडल की महिलाएं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App