क्षितिज को केमिग्र्रीन क्लब के अध्यक्ष का ओहदा

By: Mar 21st, 2024 12:16 am

कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब
श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य डा. वैभव कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में केमिग्र्रीन क्लब का सामान्य सदन आयोजित किया गया। जिसमें क्लब की विगत वर्ष 2023-24 की पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा नई कार्यकारिणी 2024-25 की घोषणा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालक पलक एवं गर्व द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों के स्वागत तथा छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। तदुपरांत रसायन विज्ञान विभाग की एचओडी अमिता जोशी ने सभी उपस्थित अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। विशाखा एवं आशीष ने गत वर्ष की गतिविधियों का विवरण पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया। डा. पूजा भाटी ने गत वर्ष की कार्यकारिणी को भंग किया तथा नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

जिसमें अध्यक्ष पद पर एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के क्षितिज, उपाध्यक्ष पद पर बीएससी से कविता, जनरल सेक्रेटरी पद पर एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की बबीता एवं सोशल सेक्रेटरी पद पर बीएससी की पलक तथा मैनेजिंग हेड ऑफ आल स्क्वाड्स के पद पर बीएससी के गर्व का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त 16 स्क्वाड लीडर्स बनाए गए जिन्हें आगामी वर्ष में केमिग्र्रीन क्लब एवं विभाग से जुड़ी गतिविधियों में लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, कल्चरल, टीचिंग, फोटोग्राफी आदि क्षेत्रों में कार्य करना होगा। प्राची द्वारा प्रस्तुत अंग्रेजी गीत समबडी लाइक थिस को सभी ने सराहा। डा. ऋतु पंत, प्रोफेसर सुलक्षणा शर्मा, प्रोफेसर चीनू बंसल तथा पुरानी कार्यकारिणी के अध्यक्ष विशाखा, उपाध्यक्ष आशीष, जनरल सेक्रेटरी धीरज, सोशल सेक्रेटरी कविता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्राचार्य डा. वैभव कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा शैक्षिक के साथ गैर शैक्षिक गतिविधियों में क्लब के माध्यम से भाग लेकर अपने व्यक्तित्व को निखाने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App