अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मार्च

By: Mar 13th, 2024 12:15 am

इंडियन आर्मीं भर्ती में पंजीकरण के लिए युवा न करें अंतिम तिथि का इंतजार

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
इंडियन आर्मी की अग्रिवीर भर्ती के लिए युवा जल्द से जल्द आवेदन करना सुनिश्चित करें। क्योंकि अंतिम दिनों में वेबसाइट पर अधिक वर्कलोड पडऩे से वेबसाइट धीमी पड़ जाती है। ऐसे में युवाओं को वेबसाइट धीमे चलने से खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अग्रिवीर भर्ती के लिए युवा 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 13 फरवरी से शुरू हो चुका है और यह ऑनलाइन पंजीकरण 22 मार्च को रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है। उन्होंने सभी पात्र एवं इच्छुक युवाओं से आग्रह किया है कि वह समय रहते अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्योंकि अंतिम दिन अधिक भीड़ होने की स्थिति में युवाओं को दिक्कतें हो सकती हैं। निदेशक ने बताया कि निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले युवाओं की पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

आवेदन के इच्छुक एवं पात्र युवा वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन पर लॉग इन कर सकते हैं। कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि आवेदन के समय युवा अपना आधार नंबर अवश्य लिखें तथा अपना नवीनत्तम फोटो ही अपलोड करें। परीक्षा के समय युवाओं को अपने एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट और आधार कार्ड साथ लाना होगा। निदेशक ने बताया कि आवेदन के संबंध में युवाओं के मार्गदर्शन के लिए वेबसाइट पर वीडियो भी अपलोड किए गए हैं। इन वीडियो को देखकर युवा आसानी से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के अभ्यास के लिए भी ऑनलाइन लिंक दिए गए हैं। इन लिंक पर क्लिक करके युवा ऑनलाइन परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले युवाओं का एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में उनसे संपर्क किया जा सके। पंजीकरण के समय युवा अपनी सुविधा के अनुसार पांच संभावित परीक्षा केंद्रों के नाम दें। युवाओं को पहले तीन स्थानों में से किसी एक को परीक्षा केंद्र के रूप में आबंटित करने का प्रयास किया जाएगा। आबंटित परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और युवा को लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार ही रिपोर्ट करनी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App